कम्प्यूटर ज्ञान!!सबके लिए
!!सीखना कभी बंद मत करो !!
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग कंप्यूटर ज्ञान में !
वर्ष 2021 से [computer gyaan ] ब्लॉग पर हमारा हर सम्भव प्रयास है की हम कंप्यूटर तकनीक से जुडी हर प्रकार की जानकारी आपको सरल हिंदी भाषा में उपलब्ध करायें तो अगर आप कुछ भी नया सीखने के लिए उत्साहित हैं तो जुड़िए हमारे [कंप्यूटर ज्ञान ] ब्लॉग से!
1. कंप्यूटर होता क्या है : कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो लगभग विश्व के प्रत्येक क्षेत्र में उपयोग की जाती है अब हम कंप्यूटर के बिना दुनिया की कल्पना ही नहीं कर सकते है | कंप्यूटर के द्वारा अब हमारा सारा ऑनलाइन काम बहुत ही आसान हो गया है यह घंटो में किये जाने वाले कार्यों को सेकिंडो में कर देता है इससे हमारे समय की भी बचत होती है
इन दिनों में कंप्यूटर का उपयोग व्यापक रूप से इंजीनियर और वैज्ञानिकों द्वारा किया जाता है | तथा दुनिया भर में लाखों लोग इसका प्रयोग करते हैं इस लिए इस युग को सुचना का प्रद्योगिकी युग कहा जाता है |

3.कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया और कब किया:कंप्यूटर का आविष्कार Charles Babbage ने किया था. और उन्हें कंप्यूटर का जनक कहा जाता है. Charles Babbage mathematics के professor थे.
- शिक्षा
- बैंक
- अस्पताल
- खेल
- मौसम विभाग
- रक्षा
2 .बैंक
लगभग प्रत्येक क्षेत्र में बैंक राशि के लेन- देन के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करता है और तरह तरह के बैंकिंग रिकॉर्ड रखने के लिए तरह-तरह के कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है जैसे ट्राजिशन का रिकॉड रखने के लिए, चैक बुक प्रदान करने के लिए| दस्तावेजों का रिकॉड रखने के लिए कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है इस क्षेत्र में इसका इस्तेमाल गति सुविधा और असुरक्षा के कारण भी किया जाता है
3.अस्पताल:
अस्पतालों के लिए कंप्यूटर बहुत आवश्यक है है क्योंकि किसी भी प्रकार के रोगी का इलाज कंप्यूटर के द्वारा जल्द से जल्द संभव हो पाता है| ज्यादा टाइम भी नहीं लगता | आजकल सभी मेडिकल information को digitized कर दिया गया है ताकि किसी भी रोगी का रिकॉर्ड जल्द से जल्द create किया जा सके और साथ ही साथ उस record को हमें सभी जगह पर store करके रखने की जरुरत ना पड़े|जब किसी भी रोगी का रिकॉर्ड एक जगह पर स्टोर हो जायेगा तो फिर कभी उस रोगी का रिकॉर्ड सर्च करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा| आजकल तरह-तरह के कंप्यूटर के द्वारा जांच की जाती हैं जो की बिना कंप्यूटर के संभव नहीं था|
4 .खेल :
कंप्यूटर का इस्तेमाल खेल के क्षेत्र में भी बहुत ही तेज गति से हो रहा किया जाता है खेल कूद में भी हमें तरह तरह की इन्फॉर्मेशन के रिकॉर्ड को कंप्यूटर में सेव कर के रख सकते है ताकि हम जब चाहे उस इनफार्मेशन को एक जगह से दुसरे जगह बहुत ही आसानी से भेज सकते है| और यही नहीं हम कंप्यूटर के द्वारा खेलकूद के movements record कर सकते है इससे हमें एक बहुत ही बड़ा फायदा होता है की जब भी हम चाहे उस खेलकूद के पुरे movement को दोबारा से देख सकते हैं| कंप्यूटर का इस्तेमाल अम्पायर के नियमो लिए भी किया जाता है कई बार कई बार जब अम्पायर को निर्णय लेने के लिए थर्ड अम्पायर के पास जाना पड़ता है | जिससे कंप्यूटर पर रिकॉडिंग देखी जाती है और अंत में सही निर्णय लिया जाता है
5. मौसम विभाग
मौसम विभाग में मौसम का पूर्वानुमान लगाने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल होता है, इससे हमे कई सारे फायदे होते हैं जैसे की हमें मौसम के बारे में पहले पता लग जाता है की आने वाले कल मे कैसा मौसम रहेगा और उसके बाद हम मौसम के हिसाब से अपने काम करने के लिए प्लानिंग करते है की आज क्या करना है, और क्या नहीं कर सकते ! इत्यादी| कंप्यूटर के द्वारा मौसम की जानकारी पहले से मिल जाने के कारण किसानो को बहुत ही सुविधा हुई है जैसे की आज मौसम कैसा रहेगा और आज क्या काम कर सकते है !और क्या नहीं कर सकते ! अभी भी जो किसान बहुत गरीब है उन तक मौसम विभाग की जानकारी नहीं पहुँच पाती है और इस वजह से उनकी फसल बर्बाद हो जाती हैं, जिस वजह से उनकी गरीबी और भी बढ़ जाती है|
















Comments
Post a Comment